खबरे

सेंसर बोर्ड ने क्लीयर किया ओके जानू का रास्ता

मुंबई, 04 जनवरी =  13 जनवरी को रिलीज होने जा रही शाद अली निर्देशित फिल्म ओके जानू को सेंसर बोर्ड से यूए का सार्टिफिकेट मिल गया है।

आगे पढ़े : अब बेगमजान बनकर परदे पर आएंगी विद्या बालन

आगे पढ़े : घर में है चार या अधिक बेटियां, तो मुफ्त में देखें ‘दंगल’

खबरों के अनुसार, इस फिल्म को चार कट मिले हैं, जिनको निर्माताओं की ओर से स्वीकार कर लिया गया है। करण जौहर और मणिरत्नम द्वारा पार्टनरशिप में बनी इस फिल्म में आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी है और साथ में नसीरुद्दीन शाह की प्रमुख भूमिका है। मणिरत्नम की तमिल फिल्म के इस रीमेक में एआर रहमान का संगीत है और फिल्म में हम्मा हम्मा गाने का रीमिक्स काफी लोकप्रिय हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close