हरे निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 466 अंकों की उछाल
नई दिल्ली। बेहतर वैश्विक संकेतों रिलायंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपननियों के शेयरों में तेजी के दम पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 465.86 अंक और 1.29 फीसदी उछलकर 36,487.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 125.55 अंक और 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 10,732.90 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली। एमएंडएम में 7.5 फीसदी तेजी रही, जबकि बजाज फाइनेंस में 6 फीसदी और आरआईएल में 3.5 फीसदी की तेजी दिखी। मारुति, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे हैं। वहीं, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एयरटेल, एचयूएल और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं।
इसके अलावा निफ्टी के प्रमुख 11 में से 10 इंडेक्स में तेजी रही है, जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। ऑटो इंडेक्स में 2.88 फीसदी की तेजी रही है। वहीं, आईटी इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है। हालांकि, फार्मा इंडेक्स में आधे फीसदी की गिरावट रही है। लेकिन, एफएमसीजी और रियल्टी में भी तेजी रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कारोबार के अंतिम दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 177.72 अंक बढ़कर 36021.42 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 55.65 अंक उछाल के साथ 10607.35 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद थे। हालांकि डाउ फ्यूचर में आज उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिली है। (एजेंसी, हि.स.)