विजडन ने रवींद्र जडेजा को 21वीं सदी का भारत का सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी चुना
लंदन। क्रिकेट की ‘बाइबल’ कहे जाने वाली पत्रिका विजडन ने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को 21वीं सदी का भारत का सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी चुना है।
जडेजा की एमवीपी रेटिंग 97.3 है, जिसके परिणामस्वरूप, उन्हें दुनिया भर में दूसरे सबसे मूल्यवान टेस्ट खिलाड़ी का भी दर्जा दिया गया है। पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं।
क्रिकविज के मार्केट-लीडिंग एनालिटिक्स के आधार पर, विश्व क्रिकेट के प्रत्येक खिलाड़ी को अपने साथियों की तुलना में अपने ‘मैच प्रभाव’ को रैंक करने के लिए एक सांख्यिकीय मॉडल का उपयोग करके विजडन द्वारा ‘एमवीपी रेटिंग’ दिया जाता है।
क्रिकविज के फ्रेडी विल्डे ने विडजन को बताया, “रविंद्र जडेजा को भारत का नंबर वन देखना हर किसी के लिए हैरानी भरा हो सकता है। वो हर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनते। लेकिन जब चुने जाते हैं तो फिर एक अहम खिलाड़ी के ताैर पर। जडेजा फ्रंटलाइन गेंदबाज के अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। उनका मैच में काफी अहम रोल रहता है।”
जडेजा ने 2012 से 49 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1,869 रन बनाए हैं और 213 विकेट भी लिए हैं।
जडेजा का गेंदबाजी औसत 24.62 है जो आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न से बेहतर है जबकि उनका बल्लेबाजी औसत 35.26 रहा जो शेन वॉटसन से बेहतर है। जडेजा टीम इंडिया के लिए अभी तक 49 टेस्ट, 165 वनडे और 49 टी-20 खेल चुके हैं। जडेजा का बल्लेबाजी और गेंदबाजी का औसत अंतर 10.62 रनों का है, जो इस सदी में किसी भी खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। (एजेंसी, हि.स.)