एचडीएफसी बैंक ने भी एमसीएलआर दर 0.05 फीसदी घटाई
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने कर्ज पर लिए जाने वाले ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया है। बैंक ने अपने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की कटौती की है। गौरतलब है कि बैंक हर महीने अपनी एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं।
बैंक ने बुधवार को ये कटौती हर अवधि की एमसीएलआर पर की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 8 जून से प्रभावी है। एचडीएफसी बैंक के मुताबिक एक दिन के लिये एमसीएलआर को कम कर 7.30 फीसदी किया गया है, जबकि एक महीने की अवधि के लिए 7.35 फीसदी किया गया है। इसके साथ ही बैंक की एक साल के लिए एमसीएलआर दर घटकर अब 7.65 फीसदी होगी। दरअसल अधिकांश उपभोक्ता कर्ज इसी से जुड़े होते हैं। वहीं, 3 साल की एमसीएलआर अब 7.85 फीसदी होगी।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नीतिगत दर में कटौती के बाद अन्य बैंकों के एमसीएलआर में कटौती के बीच एचडीएफसी बैंक ने भी ये कदम उठाया है। बता दें कि कोविड-19 महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए आरबीआई ने अब तक रेपो रेट में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है। (एजेंसी, हि.स.)