Home Sliderखबरेमध्यप्रदेशराज्य

ग्वालियर : तीन मंजिला इमारत में लगी आग, तीन बच्चों समेत चार की मौत

ग्वालियर । शहर के इंदरगंज रोशनी रोड पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत में सोमवार को सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और दुकान के साथ ही ऊपरी मंजिल के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इमारत में दो भाइयों के परिवार से कुल 13 लोग फंसे हुए थे। उनसे में तीन बच्चियों समेत चार लोगों की झुलने से मौत हो गई। कई अन्य लोग भी झुलस गए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर है। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

इंदरगंज चौराहे पर तीन मंजिला मकान में नीचे पेंट की दुकान है, जबकि ऊपरी मंजिलों पर साकेत अग्रवाल, श्याम अग्रवाल और केदरानाथ गोयल के परिवार रहते हैं। सोमवार सुबह यहां पेंट की दुकान में आग लगी और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में साकेत और श्याम अग्रवाल के परिवार के 13 लोग फंस गए। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इनमें तीन बच्चियों और एक महिला की झुलसकर मौत हो गई। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और एसपी मौके पर मौजूद हैं। यह इमारत घनी आबादी में है और संकरी गली होने के कारण दमकल टीम को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close