मकानों के बाहर लंबी कतार : विजयवर्गीय ने ममता को घेरा
कोलकाता। कोलकाता समेत राज्य भर में शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी कतार को लेकर भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।
मंगलवार को उन्होंने कहा, “सरकार को केवल अपने रेवन्यू की चिंता है और इसलिए शराब की दुकानें खोली गयीं। न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लॉकडाउन का ही। ममता जी की सरकार को जनता के स्वास्थ्य की भी चिंता नहीं है।”
विजयवर्गीय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की ताजा परिस्थिति की जानकारी के लिए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन, केंद्रीय सचिव मंडल के सदस्य मुकुल राय, प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्रीद्वय अमिताभ चक्रवर्ती व किशोर बर्मन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने राज्य में हालात की चर्चा की और पार्टी की ओर से आवश्यक कदम उठाने की रणनीति बनाई है। (एजेंसी, हि.स.)