विधि मंत्रालय का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित, शास्त्री भवन का एक हिस्सा सील
नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम राजधानी दिल्ली में कानून मंत्रालय के एक अधिकारी के संक्रमित पाए जाने पर शास्त्री भवन के एक हिस्से को सील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली के शास्त्री भवन में ए-विंग के चौथे तल पर स्थित कानून मंत्रालय के कार्यालय को उस समय सील कर दिया गया, जब वहां कार्यरत एक अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बताया गया है कि यहां कार्य करने वाले अन्य कर्मियों की भी जांच कर उन्हे क्वारेंटाइन किया जाएगा। साथ ही यह कार्यालय अब सैनेटाइजेशन कार्य पूरा करने के बाद ही खुल सकेगा।
राजधानी दिल्ली में शास्त्री भवन बिल्डिंग कई मंत्रालयों के कार्यालयों का प्रमुख स्थान है। यहां पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय, खेल मंत्रालय, कोयला, पेट्रोलियम, सामाजिक अधिकारिता तथा विधि एवं न्याय मंत्रालय सहित कई मंत्रालयों के कार्य यहां से होते हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस इमारत में नीति आयोग के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी के वायरस संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सील किया गया था।