कोरोना से संक्रमितों की सूची में राजस्थान छठें स्थान पर, मौतों में चौथा स्थान
जयपुर । राजस्थान कोरोना से संक्रमण के मामलों में चौथे से लुढक़कर छठें स्थान पर पहुंच गया है। लेकिन, मौतों में चौथे स्थान पर आ गया है। अभी देश में सर्वाधिक 521 मौतें महाराष्ट्र में हुई। दूसरे स्थान पर 262 मौतें के साथ गुजरात, तीसरे स्थान पर 151 मौतों के साथ मप्र और चौथे स्थान पर 70 मौतों के साथ राजस्थान है। प्रदेश की कुल मौतों में से आधी से अधिक अकेले जयपुर में 40 जानें जा चुकी हैं। राजस्थान में रविवार सवेरे तक जयपुर में 2 संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 31 नए संक्रमित मरीजों का पता चला। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2803 हो गई हैं।
प्रदेश में रविवार सुबह 8 जिलों में 31 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें जोधपुर में 9, जयपुर में 8, उदयपुर में 5, चित्तौडग़ढ़ में 3, अजमेर व प्रतापगढ़ में 2-2, कोटा व डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित का पता चला। जयपुर में 2 संक्रमितों की मौत हो गई। इनका ब्यौरा चिकित्सा विभाग ने सार्वजनिक नहीं किया है। 70 मौतों और नए संक्रमित मिलने के बाद भी राहत इस बात की है कि अब तक कोरोना संक्रमित 1273 मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें से 834 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 969, जोधपुर में 614, कोटा में 208, अजमेर में 167, टोंक में 134, नागौर में 118, भरतपुर में 112, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, भीलवाड़ा व बीकानेर में 37-37, जैसलमेर में 35, चित्तौडग़ढ़ में 27, दौसा में 21, चूरू व उदयपुर में 14-14, पाली में 13, धौलपुर में 12, हनुमानगढ़ व अलवर में 11-11, डूंगरपुर में 7, प्रतापगढ़ में 4, करौली में 3, बाड़मेर व राजसमंद में 2-2 व बारां में 1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 01 लाख 14 हजार 411 नमूनों में से 2803 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 01 लाख 5172 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 6 हजार 436 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 2803 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 2740 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के 1460 केसेज एक्टिव हैं। इनमें से 1451 राज्य के तथा 9 केसेज ईरान से रेस्क्यू कर लाए गए भारतीय नागरिकों में हैं।