खबरेमध्यप्रदेश

मुस्लिम आवाम एसोसिएशन ने जनसंपर्क मंत्री का किया स्वागत

दतिया, 31 दिसम्बर =  मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का मुस्लिम आवाम ऐसोसियेशन ने नव वर्ष 2017 की पूर्व संध्या पर स्वागत कर नए साल के लिए मुबारक दी और मुबारकवाद पत्र भेंट किया।

मुस्लिम आवाम की ओर से समिति के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि नया साल के लिए दुआ करते हैं कि मुबारक वर्ष 2017 खुशियों का खजाना लेकर आए। दतिया मुस्लिम आवास ऐसोसियेशन पूरे मुल्क के लिए अमन, सुकून व भाईचारे के लिए अल्लाह से दुआ करती है। ऐसोसियेशन द्वारा दिन दूनी रात चौगनी तरक्की अताफरमाने की अल्लाह तआला से दुआ की।

सत्तार बाबा ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में एक गीत प्रस्तुत किया
स्वागतम, स्वागतम, नव वर्ष का आगमन
अस्वच्छता दूर हो, दूर भगे बीमारी,
फूलों की महके बगीचा क्यारी
हर देशवासी का पुलकित हो मन,
नव वर्ष का आगमन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close