खबरेमुंबई

दंगल 200 करोड़ के क्लब से एक कदम दूर

मुंबई, 30 सितम्बर =  रिलीज के पहले सप्ताह के आखिरी दिन गुरुवार को इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि क्या 23 करोड़ की कमाई के साथ आमिर खान की दंगल 200 करोड़ की कमाई के आंकड़े को छू पाएगी या नहीं।

सातवें दिन फिल्म इस आंकड़े को छूने में 3 करोड़ की कमाई से पीछे रह गई। सातवें दिन दंगल की कमाई 20 करोड़ के आसपास ही रही और 197 करोड़ की कमाई के साथ दंगल ने पहले सप्ताह का सफर पूरा किया। अब जानकारों के हवाले से उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकंड तक, यानी अगले तीन दिनों में दंगल 250 करोड़ की कमाई के जादुई आंकड़े को पार करके एक नया रिकार्ड अपने नाम कर सकती है। नए साल की छुट्टियों को देखते हुए ये उम्मीद सच्चाई में बदल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close