हॉटस्पॉट तोड़ने के लिए बंगाल सरकार ने बनाई रणनीति
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने हॉटस्पॉट तोड़ने के लिए रणनीति बनाई है.इसके लिए राज्य के हाई रिस्क वाले जोन को चिन्हित कर संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी निर्देश में बताया गया है कि उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि राज्य मके कुछ क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अधिक है.इनमें कई बस्ती इलाके भी शामिल हैं.बस्ती क्षेत्र में लोग कॉमन शौचालय आदि का इस्तेमाल करते हैं.उनके लिए सामुदायिक संक्रमण का खतरा है.इसलिए इन क्षेत्रों में विशेष तौर पर प्रतिबंध और निगरानी शुरू की जा रही है.यहां लोगों में मास्क पहनना अनिवार्य करने और किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए विशेष टीम की तैनाती की जा रही है.
डॉक्टरों की एक टीम गठित की जाएगी जो इस क्षेत्र में लगातार निगरानी रखेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे.राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की ओर से बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में कुल 147 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.इनमें से 19 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7 लोगों ने दम तोड़ दिया है. (एजेंसी, हि.स.)