उत्तर प्रदेशखबरे

अब बटन दबाते ही मशीन बताएगी किसे वोट दिया

मेरठ, 28 दिसम्बर =  मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग ने नया प्रयोग किया है। अब वोटर द्वारा मशीन का बटन दबाते ही मशीन के डिस्प्ले पर दिखाई देगा कि उसने किस उम्मीदवार को वोट दिया है। चुनाव आयोग ने मशीन के प्रदर्शन के लिए यूपी के मेरठ और आगरा जनपद का चयन किया है। बुधवार को मेरठ कलेक्ट्रेट में वीवीपीएटी (वोटर वैरिफाइड पेपर आॅडिट ट्रायल) मशीन का डेमो प्रस्तुत किया गया।

जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने प्रेस वार्ता में बताया कि वीवीपीएटी मशीन में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है जिसमें मतदाता को अपने पसन्दीदा उम्मीदार को वोट के लिये बटन दबाने पर मशीन के स्क्रीन पर सात सेकण्ड तक उसका क्रमांक, नाम, व चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होगा, जिसको वह स्वयं गोपनीय रूप से देखकर संतुष्टि प्राप्त कर सकेगा। इससे निर्वाचन की पारदर्शिता पर उसका विश्वास बढ़ेगा। इस मशीन में प्रयोग होने वाले पेपर रोल की लाइफ पांच वर्ष होगी तथा इसमें 1500 मतदाताओं के डाटा स्टोर की क्षमता होगी।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अथक प्रयासों एवं खोजों के बाद मतदाताओं के विश्वास एवं मतदान की पारदर्शिता और अधिक बढाने के उद्देश्य से वीवीपीएटी मशीन का विकास किया गया है। 29 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जनपद के 10 स्थानों जिसमें कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार, तहसील मेरठ सभागार, तहसील मवाना सभागार, तहसील सरधना सभागार, नगर पंचायत हस्तिनापुर सभागार, नगर पंचायत सिवालखास सभागार, नगर पंचायत किठोर, नगर निगम कार्यालय सभागार, नगर पंचायत दौराला सभागार, व नगर पंचायत खरखौदा में वीवीपीएटी (वोटर वैरिफाइड पेपर आॅडिट ट्रायल) मशीन का डेमो प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें आम नागरिकों को मशीन की उपयोगिता का अवलोकन कराया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीवीपीएटी मशीन के प्रदर्शन हेतु प्रदेश के मात्र मेरठ व आगरा जनपदों को चिन्हित किया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद की किसी भी एक विधान सभा को निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित कर उक्त मशीन द्वारा चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा, जिसका निर्धारण चुनाव आयोग द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र, उप निदेशक सूचना नवलकान्त तिवारी, सहायक अभियंता आरईएस चन्द्रवीर सिंह, सूचना अधिकारी गजे सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close