उप्र : पूर्णकालिक डीजीपी बने हितेश चंद्र अवस्थी, मुख्यमंत्री योगी ने दी मंजूरी
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक का पद संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हितेश चन्द्र अवस्थी को पूर्णकालिक डीजीपी बनाए जाने की सहमति दे दी है। एक माह, चार दिन बाद नियमित रुप से प्रदेश में डीजीपी तैनात हो गए हैं।
तत्कालीन पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद डीजीपी की सीट खाली हो गयी थी। शासन ने 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हितेश चन्द्र अवस्थी को पुलिस विभाग की जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया था। वहीं, डीजीपी को लेकर पिछले कई दिन से मंथन चल रहा था और इसमें कई नाम सबसे आगे थे, जिसमें हितेश अवस्थी, आनंद कुमार और डीएस चौहान प्रमुख थे। शासन ने बुधवार को हितेश चन्द्र अवस्थी को पूर्ण कालिक डीजीपी बनाए जाने की सहमति पर मुहर लगा दी है।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से यह पत्र जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि शासन ने आपको पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया है। तदनुसार कार्यभार ग्रहण कर प्रभार प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
विदित हो कि 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) हितेश चंद्र अवस्थी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है। हितेश अवस्थी 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं। वह जून 2021 में सेवा निवृत्त होंगे।