खबरेदेश

मायावती के भाई पर बेनामी संपत्ति के आरोप, आयकर विभाग ने शुरू की जांच

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर =  बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग ने आरंभिक जांच शुरू कर दी है । इसके तहत आयकर विभाग ने कुछ बिल्डरों को नोटिस भेजा है । आरोप है कि जिन बिल्डरों को नोटिस भेजा है उनकी जमीन में मायावती के भाई आनंद कुमार का बेनामी हिस्सा है । उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से ऐन पहले मायावती के भाई पर बेनामी संपत्ति का ये आरोप मायावती के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है ।

मायावती ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच संभावित गठजोड़ को लेकर सोमवार को कहा कि ऐसा गठजोड़ तभी बनेगा, जब इससे भाजपा को फायदा होगा । मायावती ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठजोड़ तभी होगा, जब भाजपा उसकी मंजूरी दे और यदि वह महसूस करती हो कि उसे इससे फायदा होगा। ऐसे गठजोड़ से फायदा और नुकसान का आंकलन करने के बाद ही भाजपा नेतृत्व गठजोड़ के लिए हरी झंडी देगा ।

उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार पर आय से अधिक संपत्ति के मामलों और अन्य कमजोरियों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और सीबीआई के जरिए दबाव बना रही है कि वह विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ें, ताकि मुसलमान वोट विभाजित किया जा सके और बसपा को सत्ता में आने से रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close