Home Sliderखबरेदेशपंजाबराज्य
फिरोजपुर में नौ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
चंडीगढ़ । भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र फिरोजपुर (पंजाब) में बीएसएफ और सीआईए स्टाफ ने शुक्रवार देररात करीब दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इस पाकिस्तान के भू-भाग से प्लास्टिक के पाइपों के जरिये भारत के भू-भाग में फेंका गया था।
सीआईए स्टाफ फिरोजपुर और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में डीआरडी नाथ चौकी क्षेत्र में एक किलो 895 ग्राम हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब नौ करोड़ रुपये है। स्थानीय पुलिस अब यह पता कर रही है कि हेरोइन की यह खेप किस व्यक्ति के पास भेजी गई।