नोटबंदी के कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ मार पिट, भाजपा सांसदों को पहले से ही था डर.
लखनऊ, हिंदी न्यूज चैनल आज तक के प्रोग्राम ‘हल्ला बोल’ में संत रविदास घाट पर नोटबंदी को लेकर हो रहे कार्यक्रम में मंगलवार को जबर्दस्त हंगामा हो गया। कार्यक्रम में नोटबंदी के फायदे गिना रहे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा कार्यक्रम में मौजूद जनता के गुस्से का शिकार बन गये।
बताया जा रहा है की आज तक के प्रोग्राम हल्ला बोल कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने UP के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ कुछ अपशब्द टिपण्णीकर दी इसके बाद वहाँ बैठे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गए और संबित पात्रा के खिलाफ नारा लगाने हुए हंगामा कर दिया ।और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपशब्द कहने पर वहां मौजूद जनता भड़क गई और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर हमला बोल दिया।
इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता और सपा कार्यकर्ता दोनों आमने-सामने आ गए और ख़बर है कि दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई। मामले को बढ़ता देख बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा वहाँ से भागने लगे तो मीडिया खबरों के मुताबिक़ उनके साथ भी मारपीट हुई। संबित पात्रा हालाँकि वहाँ से किसी तरह बचकर निकले। समाजवादी नेता विनोद केशरी ने पत्रकारों से कहा कि इस बवाल की जड़ भाजपा के लोग हैं और खासतौर पर संबित पात्रा हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओ ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। इस पूरे मामले को हल करने के लिए पुलिस समाधान निकालने का रास्ता ढूंढती रही तो इस बीच सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए लंका थाने का घेराव किया। सपा के लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।हालांकि की बीजेपी की तरफ से अभी तक इस को लेकर कोई बयान नहीं आया है .यह घटना 21 नवम्बर 2016 की बताई जा रही है .
सम्बंधित विडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे ………http://aajtak.intoday.in/embed/6dc596d/