खबरेबिहार

हत्या के विरोध में लोगों ने किया एनएच जाम

पटना/भोजपुर,=  बिहार के भोजपुर में हत्या के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जिले के अगिआंव बाजार थाना के कुकरहां गांव में सात दिन पहले हुए जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में घायल व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने शव के साथ आरा-मोहनियां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 को धनगाई थाना के बजरंग चौक के पास जाम कर दिया।

जाम कर रहे लोग और मृतक के परिजन गोलीबारी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर जगदीशपुर डीएसपी पहुंचे लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए। जाम कर रहे लोग मौके पर एसपी को भी बुलाने की मांग कर रहे थे।

विदित हो कि सात दिन पूर्व अगिआंव बाजार थाना के कुकुरहां गांव में जमीनी विवाद के बाद हुई गोलीबारी में शंकर दयाल सिंह नाम के एक व्यक्ति जख्मी हो गए थे। उनकी पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक के बेटे के बयान पर मामले में छह लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है लेकिन पुलिस अबतक किसी की गिरफ्तारी नही कर पाई है।

Related Articles

Back to top button
Close