खबरेदेश

नौकर के खाते में 13 करोड़ तो कैब ड्राइवर के पास मिले सात करोड़

नई दिल्ली, = नोटबंदी के बाद देश के अलग-अलग इलाकों में आयकर विभाग के छापों में बड़ी मात्रा में नगदी मिलने का सिलसिला जारी है। कस्टम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 53.78 लाख रुपये की नगदी पकड़ी है। यह रकम 500 और 2000 के नए नोटों में है। इसमें 4.29 लाख के पुराने नोट भी हैं।

यह नकदी एक नाइजीरियाई नागरिक से बरामद की गई। यह व्यक्ति सारी रकम लेकर कोयंबटूर जा रहा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब नगदी को लेकर नाइजीरियाई से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाया। वहीं, आयकर अधिकारियों ने राजधानी के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित कोटक बैंक के ब्रांच में जांच की। अधिकारियों ने बैंक मैनेजर से भी पूछताछ की। दो ग्राहकों और उनके बैंक अकाउंट को लेकर पूछताछ हुई। बाद में कोटक बैंक ने मीडिया से बातचीत में अपने यहां किसी भी फर्जी अकाउंट के होने से इनकार किया।
वहीं, पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नया बाजार में बिजनेसमैन रूप चंद प्रसाद के घर छापा मारा।

इस बीच, हैदराबाद में कैब ड्राइवर के बैंक अकाउंट में सात करोड़ रुपये मिले हैं। पूछताछ के बाद कैब ड्राइवर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीवाई) के तहत टैक्स भरने को तैयार है। जबकि, ओडिशा में सतर्कता विभाग ने प्रसन्ना कुमार नंदा के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। प्रसन्ना एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ऑफिस, भुवनेश्वर में ऑडिटर हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकर के बैंक अकाउंट में 13 करोड़ रुपये मिले। कारोबारी बंधुओं अशोक और राजकुमार गोयनका ने आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के चार खातों में नौकर कुणाल के नाम से ये रुपये जमा कराए थे। आयकर विभाग ने मामले में नोटिस जारी किया है।

महाराष्ट्र के नासिक में 11 लोग डेढ़ करोड़ रुपये के साथ पकड़े गए । आरोपियों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नेता भी शामिल है । हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान एक गाड़ी में से एक लाख रुपए नगदी और कुछ कागजात बरामद किए. इनमें 70 नोट 2000 हजार और बाकी नोट 100 और 500 के पुराने नोट थे । गाड़ी में सवार लोग पुलिस को देख फरार हो गए, लेकिन गाड़ी बरामद कर ली गई । उधर, बिहार और झारखंड के तकरीबन 2000 खातों की जांच आयकर विभाग कर रही है, जिनमें नोटबंदी के बाद एक करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ है । इसमें व्यवसायी, नौकरी, छोटे-बड़े संस्थान के अकाउंट शामिल हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयकर विभाग ने 400 ऐसे बैंक खाताधारकों को नोटिस दिया, जिनके खाते में 8 नवंबर के बाद एक करोड़ या उससे ज्यादा रकम जमा हुई।

राजस्थान के सीकर में आयकर विभाग ने आभूषण कारोबारी के यहां छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये नकद बरामद किए। बरामद रकम में 2000 और 500 के नए नोट मिले। अब तक जांच में ज्वैलर की करीब 15 करोड़ की अवैध सम्पति का पता चला है ।

आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि नोटबंदी के बाद से 21 दिसम्बर तक 3590 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता लगाया गया है। 505 करोड़ रुपये से भी ज्यादा जब्त किए गए हैं, जिसमें से 93 करोड़ रुपये नई करेंसी में थे। इनमें से 215 मामले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को रेफर किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close