नई दिल्ली, = नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति से 31 लाख रुपए के पुराने नोट जब्त किये गए हैं। जिसमें 30 हजार रुपये एक-एक हजार के नोटों में हैं और बाकी के नोट पांच सौ के हैं।
मामला बुधवार रात का है जब देवाशीष महापात्रा नाम का व्यक्ति बैग में 31 लाख रुपए लेकर रेलवे स्टेशन आया था। स्कैनिंग मशीन में बैग रखने के दौरान उसको शक के आधार पर पकड़ लिया गया। जब स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी राकेश शर्मा ने उससे पूछा कि बैग में क्या है ? तब उसने बैग में किताब होने का दावा किया, लेकिन जब सुरक्षा अधिकारी ने बैग खोलकर देखा तो उसमे से 31 लाख रुपए बरामद हुए।
जिसके बाद देवाशीष ने अपने आप को बॉलीवुड कलाकार बताया और कहा कि यह पैसा वह एक फिल्म के लिए ले जा रहा है और वो पेशे से असिस्टेंट डायरेक्टर है। उसने बताया कि फिल्म बनाने के सिलसिले में इन पैसोे को लेकर वह उड़ीसा जा रहा था। उसने पुलिस को बताया कि उसे दिल्ली से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से उड़ीसा जाना था।
फिलहाल आरपीएफ ने आरोपी शख्स को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। इनकम टैक्स विभाग को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। इनकम टैक्स विभाग की टीम भी छानबीन में जुट गई है।