Home Sliderखबरेविदेश
नेपाल के सभी राज्यों के राज्यपाल बर्खास्त
काठमांडू । नेपाल की संघीय सरकार ने रविवार देर शाम सभी सातों राज्यों के राज्यपालों को एक झटके में बर्खास्त कर सबको चौंका दिया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार देर शाम मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। ये सभी राज्यपाल कांग्रेस काल में नियुक्त किए गए थे, जबकि अभी देश में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है। विदित हो कि देश में नई सरकार बनने के बाद से इन राज्यपालों को हटाने की चर्चा चल रही थी, लेकिन सरकार गठन के दो वर्ष बीतने के बाद अचानक सरकार ने यह फैसला लिया है।