Home Sliderखबरेविदेश
यूके ट्रक डेथ केस : 39 शवों के वियतनामी होने की आशंका
एस्सेक्स । एस्सेक्स पुलिस ने शुक्रवार को कहा है कि दक्षिणपूर्वी इंग्लैंड में पिछले महीने रेफ्रिजरेटर ट्रक में मिले 39 शव वियतनामी नागरिकों के होने की आशंका है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार असिस्टेंट चीफ कांस्टेबल टिम स्मिथ ने बताया कि अभी हमारा ऐसा मानना है कि यह वियतनाम के नागरिक थे। हम वियतनाम सरकार के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, हम वियतनाम और ब्रिटेन में कई परिवारों से सीधे संपर्क में हैं। हमने इस घटना में मारे गए कई पीड़ितों के परिवारों की पहचान कर ली है।उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर को ग्रेस के एक इंडस्ट्रियल पार्क में एक रेफ्रिजरेटर ट्रक से 31 पुरुष और आठ महिलाओं के शव बरामद हुए थे। एजेंसी हिस