मारुति को मंदी ने दिया झटका, 39 फीसदी की गिरावट
नई दिल्ली । निजी क्षेत्र और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के वित्तीय नतीजों पर आर्थिक सुस्ती का असर साफ दिख रहा है। वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39.4 फीसदी घटकर 1358.60 करोड़ रुपये रहा , जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में मारुति का मुनाफा 2240.4 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं, जून तिमाही में भी कंपनी को 14355 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय भी घटी है। पिछले कई महीनों से मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में गिरावट रही है। इस वजह से कंपनी ने लगातार अपना उत्पादन (प्रोडक्शन) भी घटाया है। कंपनी की ओर से गुरुवार को यहां इसकी जानकारी दी गई।
साथ ही दूसरी तिमाही में मारुति की नेट सेल्स सालाना आधार पर 22.50 फीसदी गिरकर 16,120.40 करोड़ रुपये रही है। वहीं, इस दौरान सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 30.2 फीसदी गिरकर 3,38,317 यूनिट रही। इसके अलावा दूसरी तिमाही में मारुति की अन्य आय 526.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 920 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान कुल आय 28 फीसदी घटकर 17,905.30 करोड़ रुपये रही, जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 22,959.80 करोड़ रुपये रही थी।