बोईसर में तिरुपति बालाजी भगवान भक्तो को देंगे दर्शन .
केशव भूमि नेटवर्क = मुंबई से सटे पालघर जिला के बोईसर में सर्वसामान्य भक्तो को तिरुपति बालाजी भगवान के दर्शन हो सके इसके लिए बोइसर में शनिवार 19 नवम्बर को “श्री पद्मावती श्रीनिवासी मंगल महोत्सव” का आयोजन किया गया हैं . जंहा करीब 50 हजार भक्त दर्शन ले सकते है .
पालघर जिला से हर साल कई हजारो लोग तिरुपति बालाजी भगवान के दर्शन के लिए जाते है लेकिन इसमें एक ऐसा भी तबका है जिनकी माली हालत ठीक नहीं है या उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है जिसके कारण वह लोग बालाजी भगवान के दर्शन नहीं कर पाते है, और जो लोग जाते भी हैं तो उनको बालाजी भगवान के दर्शन सही से नहीं हो पाते है .जिसे देखते हुए सर्वसामान्य भक्त बालाजी भगवान के दर्शन कर सके इसके लिए पालघर जिला के बोईसर में शनिवार 19 नवम्बर को विरार और श्री क्षेत्र शिर्डी के ॐ श्री साईधाम मंदिर ट्रस्ट व अन्य कई ट्रस्टो की तरफ से बालाजी भगवान के पूजा और उनके दर्शन के लिए “श्री पद्मावती श्रीनिवासी मंगल महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया हैं .
इस कार्यक्रम के तहत 19 नवम्बर को तिरुपति बालाजी भगवान के मंदिर से ट्रस्ट के कुछ लोग बालाजी भगवान की साढ़े तीन फिट की मूर्ती लेकर बोईसर आने वाले है जिसके बाद बोईसर टिमा हाल से करीब 3 बजे से पारंपरिक वेशभूषा में इनकी बोईसर रेलवे स्टेशन होते हुए नवापुर रोड बोईसर के हार्मनी कॉम्पलेक्स के पास स्तिथ चीकूवाडी तक शोभा यात्रा निकाली जायेगी, ताकि सर्वसामान्य भक्त भगवान के दर्शन आसानी से कर सके . जिसके बाद शाम 6 बजे चीकूवाडी में ही तिरुपति बालाजी भगवान मूर्ति की विधिवत पूजा , प्रार्थना, दर्शन, विशिष्टपूजा अर्चना व देवताओं के विवाह का कार्यक्रम किया जाएगा . जिसके बाद भक्तो के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया हैं .वही आयोजको ने यह भी दावा किया है की इस कार्यक्रम में मुबई से लेकर गुजरात तक के करीब 50 हजार भक्तो का जन सैलाब उमड़ेगा , जिसके लिए हमने पुरी तैयारी की हैं . हम लोगो से अपील भी कर रहे है की अगर आप लोगो ने तिरुपति बालाजी भगवान का दर्शन नहीं किया है तो इसका फायदा जरुर उठाये .हालाँकि इसके पहले भी मिरारोड़ ,वसई ,विरार व अन्य जगहों पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हो चूका है .