Home Sliderखबरेबिज़नेस
शेयर बाजार भारी उछाल, सेंसेक्स 453 अंक चढ़ा
नई दिल्ली । हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ। बॉबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 453.07 अंक बढ़कर 39,052.06 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 122.35 अंक मजबूत होकर 11,586.35 पर बंद हुआ।
बाजार में तेजी ब्रेक्जिट डील पूरा होने से अंतिम आधे घंटे से पहले अचानक तेजी आ गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 और निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तीन फीसदी तेजी आई। सिर्फ आईटी इंडेक्स नुकसान (-0.4 फीसदी) में रहा।
विश्लेषकों के अनुसार विदेशी निवेशकों की तरफ से खरीदारी बढ़ने की वजह से बाजार में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने से भी बाजार को सहारा मिला। एजेंसी हिस