खबरेमुंबई

मां के सामने ही बेटी से डेढ़ साल तक करता रहा रेप !

जय सिंह 

मुंबई के कुरार से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है . जहां एक पिता ने मां के सामने ही अपनी बच्ची का कई बार रेप किया है। हैरान करने वाली बात है  कि वह करीब डेढ़ साल से इस दुष्कर्म को दोहराता रहा और विरोध करने पर वह अपनी पत्नी की पिटाई भी करता था।

पेशे से कारपेंटर आरोपी पिता को मां-बेटी के शिकायत करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं .
पुलिस के मुताबिक 45 साल का व्यक्ति दिहाड़ी पर कारपेंटरी का काम करता था , जबकि पीड़ित की मां बाहर काम करने जाती थी। घर में लड़की के अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी पिता ने बच्ची के अंगों के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू करी दी। एक दिन विरोध करने पर उसने पीड़ित के साथ शारीरिक संबंध बना लिए , लेकिन जब पीड़िता की  मां ने इसका विरोध किया तो उसने मां-बेटी की पिटाई कर दी।
खबरों के अनुसार समाज के डर और बेटी को रिश्ता न मिलने के डर से मां ने पुलिस में शिकायत नहीं की। लेकिन इसका फायदा आरोपी को मिल गया और वह लगातार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इतना ही नहीं उसने पीड़िता के साथ मां के सामने भी कई बार संबंध बनाए।

दिन-ब-दिन आरोपी के बढ़ते अपराधों के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत की। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close