पालघर में गणेशोत्सव की तैयारी जोरो पर .
केशव भूमि नेटवर्क = पालघर में हर साल की तरह इस साल भी गणेशोत्सव की तैयारी जोरो पर है .
हर साल पालघर जिला में गणेशोत्सव त्यौहार को बड़े धूम -धाम से मनाया जाता है इस त्यौहार में क्या राजा क्या रंक सभी लोग महीने भर पहले अपने हैसियत के हिसाब से गणेश भगवान की तैयारी में जुट जाते हैं . 5 सितम्बर से सुरु होने वाले गणेशोत्सव के लिए हर साल की तरह पालघर ,बोईसर ,दहानू ,मनोर ,सफाले , तलासरी ,वाडा व आस पास के क्षेत्रो में जगह –जगह गणपति बप्पा की तरह-तरह की मुर्तिया सज धज कर दुकानों में तैयार है लोग अपने घरो और पंडालो में तरह तरह की झाकिया बनाने व बप्पा के आगमन की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए है . वैसे तो पालघर में गणपति बप्पा की मूर्ति बनाने और बेचने वाले दर्जनों कारखाने और दुकाने है लेकिन श्री .द. त्र्यं. पोतदार सन्स नामक यह कारखाना लोगो की पहली पसंद है .
कारखाने के मालिक कहते है की यह कारखान हमारे बाप दादा के ज़माने से चला आ रहा है जिसे करीब 85 साल हो गए है हम लोग चिकनी माटी से इकोफ्रेंडली मूर्ति बनांते है जिसकी सदियों से मांग है. यंहा से लोग बड़ी संख्या में गणपति बप्पा की मूर्ति को पूजा के लिए ले जाते है हम लोग ज्यादा से ज्यादा 3 फिट की मूर्ति बनाते है .वही लोगो के उत्साह में खलल न पड़े उसके लिए पुलिस अधिकारी जगह जगह गणेश भक्तो व गणेश मंडलों की मीटिंग बुला कर तरह तरह की सावधानियो के बारे में जानकारी दे रहे है .