Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र : बारिश का कहर रत्नागिरी में बांध टूटा, 7 की मौत, 20 से ज्यादा लोग बहे

मुंबई.3 जुलाई :  महाराष्ट्र के कई इलाकों में लगातार चल रही बारिश अब जानलेवा होती जा रही है. वही रत्नागिरी के आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के चलते वहां मौजूद तिवरे बांध टूट गया. बांध टूटने के चलते 7 गांवों में बाढ़ के हालात हैं. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 20 से ज्यादा लोग लापता हैं. हादसा मंगलवार देर रात को हुआ, जिसके बाद अचानक कई गांवों में बाढ़ आ गई.

हालात इतने खराब हो गए कि लोगों को बचने का समय भी नहीं मिला और कुछ लोग तो नींद में ही बह गए. बचाव कार्य शुरू करते ही पहले दो लोगों के शव मिले थे. बाद में बचाव दल को कीचड़ में दबे चार और शव ‌मिले हैं. बांध के पास मौजूद 12 से ज्यादा घर भी बहाव में ढह गए हैं.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

प्रशासन के अनुसार मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोग लापता हैं और बांध से निकले कीचड़ और मलबे में उनके दबे होने की आशंका है. अगर ऐसा होता है तो मलबे में उनके बचने की संभावनाएं काफी कम होंगी, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

लगातार हो रही है बारिश

रत्नागिरी और उसके आसपास हो रही लगातार बारिश ने तिवरे बांध का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया. पिछले 72 घंटों से बांध के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते बांध तक पानी लाने वाले नदी और नाले पूरे उफान पर हैं. पानी की अचानक आवक को बांध की दीवारें झेल नहीं सकीं और यह भरभरा कर ढह गया. बांध के टूटने के बाद उसके बहाव क्षेत्र में पड़ने वाले 7 गांवों में बाढ़ के हालात हैं. बांध टूटने के बाद बहाव इतना तेज था कि दीवारों के अवशेष ही बाकी हैं.

मौसम विभाग ने जारी कर रखा है अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय इलाकों और दक्षिणी गुजरात के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है. इसके साथ ही तटीय इलाकों में हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया जा चुका है. मुंबई में लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में महाराष्ट्र के कई इलाकों में हालात और खराब हो सकते हैं.

/

बलात्कार का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री बोली, आदित्य पंचोली ने मुझे ब्लैकमेल किया……..

Related Articles

Back to top button
Close