खबरेदेश

नीता अंबानी के साथ इन महिलाओ ने भी बनाई सबसे शक्तिशाली महिलाएं, में अपनी जगह .

1) नीता अंबानी : रैंक 1 रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबनी को फोर्ब्स ने एशिया की सबसे शक्तिशाली महिला कारोबारी करार दिया है जो इस क्षेत्र की 50 प्रमुख उद्यमियों की सूची में शीर्ष पर हैं। फोर्ब्स ने 52 वर्षीय नीता को ‘भारतीय उद्योग जगत की प्रथम महिला’ करार देते हुए कहा कि वह ‘राजगद्दी की सबसे करीबी ताकत’ है और उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी बढ़ती हैसियत के कारण इस सूची में पहली बार स्थान बनाया है।

इस सूची में भारत की आठ महिलाओं ने स्थान बनाया है।

arundhati

2) अरुंधती  भट्टाचार्य : रैंक 2 -एसबीआई की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुंधती  भट्टाचार्य को 2016 की ‘एशिया की 50 शक्तिशाली महिला कारोबारी’ की सूची में दूसरा स्थान दिया गया है जिसमें चीन, इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, वियतनाम, थाइलैंड, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, फिलिपीन और न्यूजीलैंड की प्रभावशाली महिलाएं शामिल हैं।

ambeega

3) अंबिगा धीरज: रैंक 14 –  डाटा एनॉलिसिस से जुड़ी सर्विसेज देने वाली टेक कंपनी म्‍यू सिगमा की चीफ एक्‍जीक्‍युटिव अंबिगा धीरज को लिस्‍ट में 14वां स्‍थान मिला है।

depali

4) दिपाली गोयनका – रैंक 16 –  वेल्‍सपन इंडिया की चीफ एक्‍जीक्‍युटिव दिपाली गोयनका इस लिस्‍ट में 16वें स्‍थान पर हैं। –

vinita-gupta_rg_5973_090615050459

5) विनीता गुप्ता  – रैंक 18 –  विनीता गुप्‍ता इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी फार्मास्‍युटिकल कंपनी ल्‍युपिन की चीफ एक्‍जीक्‍युटिव हैं। – फोर्ब्‍स एशिया की पावर बिजनेसवुमेन की लिस्‍ट में वह 18वें स्‍थान पर हैं .
Chanda-Kochhar

6) चंदा कोचर : रैंक 22- चंदा कोचर एशिया की पावरफुल बिजनेसवुमेन की लिस्‍ट में 22वें स्‍थान पर हैं।…

Vandana_Luthra

7) वंदना लूथरा : रैंक 26 –VLCC हेल्‍थकेयर की वाइस चेयरपर्सन वंदना लूथरा को एशिया की पावर बिजनेसवुमेन लिस्‍ट में 26वां स्‍थान मिला है।…

kiranmazumdarshaw

8) किरन मजूमदार : रैंक 28 –बायोकॉन की फाउंडर किरन मजूमदार शॉ एशिया की पावरफुल बिजनेसवुमेन की लिस्‍ट में 28वें नंबर पर हैं। – किरन ने स्‍टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद पिछले साल अगस्‍त में बायोकॉन बायोकॉन की रिसर्च फर्म सिनजिंग इंटरनेशनल को लिस्‍ट कराया था। – सिनजिंग का अभी मार्केट कैप 1.1 अरब डॉलर (करीब 7,200 करोड़ रुपए) है।…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close