औद्योगिक क्षेत्रो व सरकारी नौकरियों में स्थानिक भूमि पुत्रो को प्रधान्य दो नहीं तो हम कायदा हाथ में लेंगे .कुंदन संखे
पालघर जिला के कलेक्टर अभिजित बांगर को निवेदन देकर “निर्धार” संघटना के अध्यक्ष कुंदन संखे ने कहा की औद्योगिक क्षेत्रो व सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए पहले स्थानिक भूमि पुत्रो को प्रधान्य दो नहीं तो हमें मजबूरन कायदा हाथ में लेना पड़ेगा .
पालघर जिले में पालघर ,बोईसर दहानू .वाडा ,वसई व अन्य क्षेत्रो में बड़ी संख्या में औद्योगिक क्षेत्र है . साथ ही अभी कुछ महीने पहले पालघर जिला में हुयी सरकारी नौकरी की भर्तियो को देखते हुए “निर्धार” संघटना के अध्यक्ष कुंदन संखे व उनके सहयोगियों ने पालघर जिला कलेक्टर अभिजित बांगर को एक निवेदन देते हुए यह मांग की सरकारी कानून के तहत 80% नौकरी स्थानिक भूमि पुत्रो को मिलना चाहिए लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है . इस लिए सभी औद्योगिक क्षेत्रो में कार्यरत कंपनियों को आदेश निकला कर आदेश दिया जाय की पहले 80% नौकरी स्थानिक भूमि पुत्रो दी जाए उसके बाद किसी और को साथ ही पालघर जिला में सरकारी नौकरी की भर्तीयो में भी यही कानून लागू किया जाय आग आने वाले समय में भूमि पुत्रो की न्याय न नहीं मिला तो हमलोगों को हमारे हक्क के लिए कानून हाथ में लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा . साथ ही उन्हों ने आने वाले समय में एक बड़े आन्दोलन करने की चेतावनी भी दिया है .