केरल में 20 दिन की बारिश ने किया बेहाल , तोड़ा 87 साल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली (21 अगस्त): केरल में 20 दिन की बारिश ने पूरे राज्य को बेहाल कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 87 साल के बाद ऐसी मूसलाधार बारिश पहली बार हुई है। आईएमडी के क्लाइमेट डेटा मैनेजमेंट ऐंड सर्विसेज के प्रमुख पुलक गुहाठाकुरत ने बताया कि केरल में इससे पहले ऐसी बारिश साल 1931 में अगस्त के महीने में हुई थी, उस वक्त केरल में 1,132 मिलीमीटर की बारिश का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था।
1931 के बाद से अगस्त में इतनी बारिश फिर कभी नहीं हुई थी। लेकिन इस साल मे 1 से 20 अगस्त के बीच हुई इस बारिश ने 1931 की याद ताज़ा कर दी। इन 20 दिनों में केरल में 771 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि इस साल अगस्त में हुई बारिश आमतौर पर होने वाली बारिश से ढाई गुना ज्यादा है। उधर दूसरी तरफ केरल में इस भयंकर बाढ़ और बारीश का सबसे ज्यादा कहर इडुक्की जिले में बरपा है। इडुक्की जिले में इस महीने में हुई बारिश ने पिछले 111 साल का रेकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले 1907 में इडुक्की में 1,387 मिमी बारिश दर्ज हुई थी और इस साल अगस्त शुरुआती दिनों में यहां अब तक 1,419 मिमी बारिश हो चुकी है।
दर्दनाक हादसा : जम्मू के चिनाब नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस , 11 की मौत
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कई सालों से यहां लगातार कम मानसूनी बारिश होने की वजह से इस बार आई जल प्रलय के लिए केरल बिल्कुल तैयार नहीं था। पुलक गुहाठाकुरता कहते हैं, ‘केरल में 1875 से लेकर 2017 तक मानसून के दौरान बारिश का घटता ट्रेंड देखने को मिला है। सबसे आखिर के दशक में 2013, 2014 और 2018 के दौरान इसका उल्टा हुआ। यही वजह है कि राज्य ने इतनी भारी बारिश की अपेक्षा नहीं की थी।’
इडुक्की में अगस्त महीने के दौरान लगातार चार दिन मे बेहद भारी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद वहां एक दिन 25.4 मिमी बारिश और फिर अगले छह दिन भारी से बेहद भारी बारिश हुई। मीडिया से बात करते वक्त गुहाठाकुरता ने बताया, ‘1 से 20 अगस्त के दौरान पांच दिन 70 से 110 मिमी बारिश हुई। इसके बाद तीन दिन बहुत भारी बारिश (120 से 200 मिमी) और दो दिन बेहद भारी बारिश (200 मिमी से ज्यादा) दर्ज की गई।’
इडुक्की के पीरमदे में 24 घंटे के दौरान बारिश का 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां अगस्त के दौरान तीन दिनों में तीन बार बेहद भारी बारिश देखने को मिली। अगस्त में कुछ दिन ऐसे भी थे, जब जिले के सभी इलाकों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।