Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
दिल्ली : सरकारी स्कूल में कीड़े मारने की दवा खाने से 60 से अधिक छात्र हुए बीमार
नई दिल्ली (11 अगस्त): दिल्ली के महिपालपुर में एक सरकारी स्कूल में कीड़े मारने की दवा खाने के बाद 60-70 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (नेशनल मास डीवार्मिग प्रोग्राम) के तहत 10 अगस्त को स्कूली बच्चियों को कृमिरोधी दवा खिलाई गई थी। इस दवा को खाने के बाद 60-70 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी छात्रों की तबियत ठीक है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा कि सभी छात्राएं ठीक हैं। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि डॉक्टरों के मुताबिक खाली पेट दवा लेने से ऐसी दिक्कत हो जाती है। उन्होंने कहा कि अब सभी छात्राएं ठीक हैं।