प्रेमी युवक की बलि देने वाला दुबई से हुआ गिरफ्तार , चलती ट्रेन से …..
मुंबई 8 अगस्त (हि स ) बेटी से प्रेम करने वाले कथित प्रेमी युवक को नापसंद करने वाले एक पिता ने युवक को रास्ते से हटाने के लिए पहिले तो उसका अपहरण ही करा दिया बाद में उसे बंदी बना कर लगभग बेहोशी की स्थिति में चलती लोकल ट्रैन से नीचे फिकवा कर उसकी जीवन लीला ही समाप्त कर दी | ठाणे टाउन पुलिस ने 26 वर्षीय सुरेंद्र मिश्रा के क़त्ल के आरोप में राजेंद्र प्रसाद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है ,तिवारी के दो अन्य साथी पाहिले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं | इस हत्या कांड का मुख्य आरोपी सुरेंद्र मिश्रा की हत्या करने के बाद दुबई भाग गया था ,मगर पुलिस ने इमिग्रेशन पुलिस की सहायता से आरोपी तिवारी को मुंबई बुलबा कर मुंबई के अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया |
बताया जाता है कि दिवा पूर्व में रहने वाला सुरेंद्र मिश्रा के आरोपी राजेंद्र तिवारी की बेटी से प्रेम सम्बन्ध थे, दोनों ही एक दूसरे को पसंद भी करते थे परन्तु तिवारी को सुरेंद्र का मिलना जुलना बिलकुल भी पसंद नहीं था | इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए रहने के लिए घर दिखाने के लिए ठाणे पूर्व में एक स्थान पर बुलाया | जहाँ से दो जन मिश्रा क्क अपहरण कर उसे मुलुंड ले गए ,वहां पर युवक की बुरी तरह से हाथ बांध कर पिटाई भी की गई | बाद में मौका देखकर उसे मुलंड से सीएसएमटी से कसारा जा रही लोकल के गुड्स वाले कोच में बिठाकर ले गए जहाँ उसकी पिटाई के कारण नींद लग गई थी आरोपी ने अपने साथियों की मदद से सुरेंद्र मिश्रा को वासिन्द तथा आसनगाव के बीच चलती ट्रैन से फेंक दिया और उसके बाद दुबई भाग गया था |
9 अगस्त 1925 को शाहजहांपुर के सपूतों ने हिला दी थी अंग्रेजी हकुमत की नींव
इधर ठाणे पुलिस ने नौपाडा में गुमशुदा युवक की तलाश में संदेस्पद भास्कर नारायण नारंगी कर कोतथा रवि अशोक चौधरी को गिरफ्तार कर लियाथा | आखिर इसके पूर्व मिले अज्ञात शव की फोटो से शिनाख्त करने से सुरेंद्र मिश्रा की पहचान कर ली गई और पुलिस के हाथ आरोपी के गरदन तक जा पहुंचे |