Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

शोध : शादी के लिए दिल्ली से बाहर की लड़की चाहते हैं, दिल्ली के युवा

96 फीसदी कुंवारे अपने धर्म में शादी करना चाहते

नई दिल्ली (ईएमएस)। जब बात जीवन साथी चुनने की आती है तो दिल्ली के लोग विश्व बंधुत्व के अपने आचरण के साथ न्याय करते नजर आते हैं। जीवनसाथी तलाशने वाली सेवा प्रदाता कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में एक सर्वे किया और कुवारों की प्राथमिकताओं पर आधारित रोचक जानकारियों का खुलासा किया। आंकड़ों के अनुसार,कुंवारे अपने धर्म में शादी करना चाहते हैं,लेकिन इस मामले में समुदाय उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि 96 फीसदी कुंवारे अपने धर्म में शादी करना चाहते हैं। हालांकि जब बात समुदाय की आती है तो यह आंकड़ा घट जाता है। मात्र 58 फीसदी कुंवारों ने कहा कि शादी के लिए वे अपने समुदाय को प्राथमिकता दे सकते है,जबकि 42 फीसदी समुदाय व्यवस्था पर विश्वास नहीं करते।

सेक्स के बाद स्मोकिंग पसंद करती हैं 58 प्रतिशत महिलाएं: स्टडी

हमारी संस्कृतियों में क्रमिक परिवर्तन होने और मुखरता आने से जीवनसाथी चुनने के लिए समान कार्यक्षेत्र का होना जरूरी नहीं रह गया है। आंकड़ों के अनुसार, 83फीसदी कुंवारे दूसरे व्यवसाय का जीवनसाथी तलाशते हैं। इसके साथ ही,दिल्लीवाले चाहते हैं कि उनका जीवनसाथी दूसरे शहर का हो। सर्वे के मुताबिक लगभग 79 फीसदी लोग अपना जीवनसाथी दिल्ली से बाहर का चाहते हैं। सर्वें एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव रक्षित ने एक बयान में कहा, शादी अब उतना परंपरागत मामला नहीं रह गया है,जितना पहले होता था।सही जीवनसाथी चुनने की प्रक्रिया के चालक ने परिवार को अपने हिसाब से बदल दिया है, और इसके साथ ही भविष्य के जीवनसाथी के लिए आकांक्षाएं भी बदल गई हैं।’

Related Articles

Back to top button
Close