खबरे

पालघर में चोरो का आतंक , पुलिस पकड़ने में नाकाम !

कानून से लम्बे हुए चोरो के हाथ .

पालघर : पालघर में महिम सडक पर विजया बैंक के सामने स्तिथ अंजली अपार्टमेंट में भास्कर काशीनाथ पाटिल के घर दिन दहाड़े दरवाजा तोड़कर करीब चार लाख के गहने और कैस चोरी कर के अज्ञात चोर फरार हो गए .वही पालघर पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही हैं .

पालघर में चोरो का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है . अभी जनवरी महीने में ही पालघर के बिल्डर अजय दांडेकर के बंगले में अज्ञात चोरो ने उनके बंगले का ताला तोड़कर बंगले से करीब 3 किलो सोना और 7 लाख कैस चोरी करके फरार हो गए थे जिनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी . सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे चोरो का फुटेज होने के बावजूद भी पालघर पुलिस अभी तक इन चोरो को पकड नहीं पाई थी कि पालघर में फिर एक और बड़ी चोरी का मामला सामने आया  हैं . बताया जा रहा हैं की  24 फ़रवरी को भास्कर पाटिल घर बंद करके अपने परिवार के साथ कही बाहर गए थे . उसी का फायदा उठाते हुए दिन में ही अज्ञात चोरो ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे करीब साढ़े तीन लाख के गहने और करीब डेढ़ लाख कैस चुरा कर फरार हो गए . पाटिल जब घर लौटे तो घर की हालत देखकर हैरान रह गए . पालघर में चोरो का इतना आतंक है की इसी प्रकार पालघर में कई दर्जनों चोरी की घटनाओ को यह चोर अंजाम दे चुके है .लेकिन इन चोरो को पकड़ने में पालघर पुलिस नाकाम साबित हुई है . जिसके कारण चोरो के हौसले बुलंद है .वही पालघर के लोगो को अपनी जान मॉल सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है . पालघर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए कुछ लोगो का कहना है की हमने सुना था की कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है जिससे कोई बच नहीं सकता , लेकिन पालघर में जिस प्रकार चोरो के हौसले बुलंद है उसे देखते हुए मजबूरन कहना पड़ रहा है की कानून के हाथ नहीं चोरो के हाथ लम्बे है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close