मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस मनाएगी ‘विश्वासघात दिवस’
नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपनी चौथी वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रही है। वहीं कांग्रेस ने एलान किया है कि वह मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर 26 मई को देशभर में विश्वासघात दिवस मनाएगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने विश्वासघात थीम पर एक पोस्टर भी जारी किया। पोस्टर पर लिखा है, विश्वासघात: चार सालों में सिर्फ बात ही बात। अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है। जहां एक तरफ किसानों को फसल का डेढ़ गुना दाम नहीं मिला, वहीं युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार नहीं मिले।
सरकार से कोई खुश नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों में भय, अविश्वास है, हिंसा का माहौल है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर गहलोत ने कहा कि सरकार आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है। 26 मई को कांग्रेस सभी राज्यों की राजधानियों में प्रेस कॉन्फ्रेंस और जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी। एक तरफ जहां कांग्रेस केंद्र सरकार का पर्दाफाश करेगी, वहीं जनता को यह संदेश देगी कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। गहलोत ने कहा कि सभी दलों को मिलकर यह कोशिश करनी होगी कि 2019 में मोदी सरकार से देश को छुटकारा मिले। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा, प्रधानमंत्री ने काला धन लाने और सबके एकाउंट में पन्द्रह लाख डालने का वादा किया था। लेकिन काला धन आना तो दूर, छोटे मोदी और बड़े मोदी देश का सफेद धन लेकर विदेश भाग गए। सुरजेवाला ने पूछा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी चुप्पी क्यों साधे हैं? उन्होंने कहा कि विश्वासघात दिवस के जरिए कांग्रेस अहंकारी सरकार को अर्श से फर्श तक का सफर करवाएगी।