Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा से खिलवाड़, खेत में उतराना पड़ा हेलीकॉप्टर

कासगंज (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आ रहा हेलीकॉप्टर मंगलवार को कुछ समस्या के कारण कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निर्धारित हेलीपैड पर नहीं उतर पाया और पायलट को हेलीकॉप्टर मजबूरन खेत में उतारना पड़ा। इस सीएम योगी से जुड़ी बड़ी सुरक्षा चूक माना जा रहा है।

प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने लखनऊ में बताया कि योगी हालांकि सुरक्षित हैं और अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप वह आगे बढ़ गए हैं। कुमार ने बताया, हां,मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर जिस खेत में उतरा, वह अस्थाई रूप से बनाये गए हेलीपैड से करीब एक किलोमीटर दूर था। मुख्यमंत्री कासगंज के एक दिवसीय दौरे पर आये थे। उन्होंने सहावर तहसील के फरौली गांव में उस परिवार के लोगों से मुलाकात की,जिनके तीन सदस्यों की हत्या हो गई थी। योगी ने कानून व्यवस्था के अलावा जिले के विकास कार्यों की भी समीक्षा की। कासगंज के पुलिस अधीक्षक पीयूष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चेक वितरण किये और उनके सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

Related Articles

Back to top button
Close