शादी के बाद तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने पटना के मंदिरों में की पूजा-अर्चना
पटना/न्यूज़ डेस्क
तेजप्रताप और ऐश्वर्य की शादी के बाद राबडी देवी दोनों वर-वधू को लेकर पटना के विभिन्न मंदिरों में गईं और पूजा अर्चना की। विवाह समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद नव वर-वधु देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते है। ताकि जीवन मे आगे भी सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति हो। अपने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान तेजप्रताप ने अपने पुराने आवास में राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण कराया था। वहां पर भी जाकर दोनों वर-वधू ने पूजा की।
लालू यादव को मिली तीन दिन की पैरोल खत्म, पटना से रांची हुए रवाना
आपको बता दें कि 12 मई को तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने शादी की थी। ऐश्वर्या राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं। इस शुभ अवसर पर नए वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए कई सियासी हस्तियां पटना पहुंचीं थीं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी शादी में शामिल होकर तेज प्रताप और एश्वर्या को आशीर्वाद दिया था।