बीजिंग (ईएमएस)। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच नजदीकी लगातार बढ़ती जा रही है। खबर है कि किम जोंग उन ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से एक बार फिर मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात चीन के डालियान में हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के पहले किम चीन पहुंचे हैं। बता दें कि किम ने इससे पहले मार्च में चीन की यात्रा की थी। किम जोंग उन ने साल 2011 में देश की कमान संभाली थी और तब से यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। बता दें कि
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली प्रस्तावित वार्ता की तारीख और स्थान तय हो चुका है। इसकी जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी है। प्रस्तावित वार्ता पर सकारात्मक संदेश देते हुए उन्होंने कहा, तारीख और स्थान तय हो चुका है और जल्द ही उसकी घोषणा हो जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी सिलसिले में किम शी से मिले हैं।