ओवैसी ने पहनी भगवा पगड़ी, JDS के लिए मांगे वोट
बेंगलुरु (ईएमएस)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। लेकिन इस रैली में ओवैसी सिर पर टोपी नहीं, बल्कि भगवा रंग की पगड़ी पहने हुए दिखाई दिए। आमतौर पर सार्वजानिक रैलियों के दौरान ओवैसी को शेरवानी और सिर पर टोपी पहने देखा जाता है। लेकिन इस बार उनका अंदाज बदला हुआ है। बेलगाम में औवेसी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां वह जेडीएस उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगते नजर आए। कर्नाटक में चुनाव के लिए हफ्तेभर से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस तीनों ही दलों के नेता लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आमतौर पर अपनी जनसभा में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले ओवैसी का नया अवतार चर्चा का विषय बन गया है और भगवा पगड़ी में उनकी फोटो सभी को चौकाने के लिए काफी है।
सिद्धारमैया के लिए चुनौती बनी बादामी सीट
कर्नाटक ने जिन इलाकों में मुस्लिम आबादी रहती है, वहां ओवैसी की रैलियां आयोजित कराई जा रही हैं। चुनावी रैलियों में ओवैसी के निशाने पर मुख्यतौर पर सत्ताधारी कांग्रेस है। लेकिन साथ में वह केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी पर भी निशाना साध रहे हैं। चुनाव में अगर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता तो देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंगमेकर साबित हो सकती है, क्योंकि तब किसी भी दल को बहुमत के लिए जेडीएस का ही साथ लेना पड़ेगा।
चुनाव नतीजों के बाद सवाल यह भी है कि क्या जेडीएस बीजेपी के साथ जाकर सरकार बना सकती है। हालांकि इतिहास में पहले भी ऐसा हो चुका है। तमाम ओपिनियन पोल कांग्रेस को राज्य चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए दिखा रहे हैं। बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने कर्नाटक चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। बीते माह ओवैसी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि अगर हम चुनाव में उतरते हैं तो सेक्युलर ताकतें कमजोर होंगी और कोई एक दिल इसका फायदा उठा लेगा। ओवैसी का मानना है कि बीजेपी-कांग्रेस दोनों की राष्ट्रीय दल पूरी तरह विफल साबित हुए हैं, इस वजह से उन्होंने चुनाव में जेडीएस को समर्थन करने का फैसला किया है।