चतरा (ईएमएस)। झारखंड के चतरा जिले के ईटखोरी थान इलाके के एक गांव में रेप के बाद नाबालिग की जलाकर हत्या करने के मामले मे पुलिस ने 14 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि छह नामजद अभियुक्त अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। इस कांड में 20 लोगों को नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं मुखिया और पंचायत समिति सदस्य को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिलाधिकारी जीतेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारीयों को दिया गया है। पीड़ित परिवार को हर हाल मे इन्साफ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और आगे की जांच जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एसपी अखिलेश बी वारियर, एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय पीताम्बर सिंह खैरवार व एसडीपीओ सिमरिया प्रदीप कच्छप समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी गांव में मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल अधिकारी गांव मे हर संदिग्धों पर खुद नजर रख रहे हैं। इधर घटना के बाद से सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। ज्ञात हो कि की एक नाबालिग बच्ची के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था। इसके विरोध में पंचायत बुलाई गई तो खुद को अपमानित महसूस करते हुए उन दबंगों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े पीड़ित बच्ची को जिंदा जला डाला। और उसके मातापिता की पिटाई की।