मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81. 93 पैसे प्रति लीटर
मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में पेट्रोल-डीज़ल के दाम नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. यहां पर पेट्रोल के दाम 81 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर पहुंच गए हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत बताई जा रही है. मालूम हो कि इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का खामियाजा सरकार को उठाना पड़ सकता है. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें कर्नाटक को छोड़कर हर जगह पर बीजेपी की ही सरकार है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई पर भी असर पड़ता है. हालांकि सरकार के अंदर से संकेत मिल रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. जिससे शायद इनके दामों में कमी आएगी. फ़िलहाल पेट्रोल-डीज़ल के दाम जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए यही खा जा सकता है कि आने वाले समय में कहीं इसके दाम १०० रुपये प्रति लीटर न हो जाये.