देश

उद्योगपतियों के राय से बजट पेश करेगी बीजेपी.

पालघर :=पालघर जिले के बोईसर में दौरे पर आये केन्द्रीय मंत्री अब्बास नकवी  ने कहा इस बार उद्योगपतियों की राय से बजट पेश करेगी बीजेपी .

 

इस बार बजट पेश करने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है की इस बार क्यू नहीं उद्योगपतियों  की राय  और उनकी समस्या सुनकर बजट तैयार किया जाय .  जिसके तहत गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री अब्बास नकवी  बोईसर में स्तिथ तारापुरmidc में स्तिथ कम्पनी मालिको की राय और उनकी समस्या सुनने के लिए बोईसर  के दौरे पर आये थे जिसे देखते हुए टिमा हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहा टिमा के अध्यक्ष डी के राउत ने सभी कम्पनी मालिको की तरफ से अपनी समस्या और राय  रखी . जिसे सुनने के बाद नकवी  ने कहा की हमारी यह पहली सरकार होगी जो लोगो की समस्या सुनकर इस बार बजट पेश करेगी ताकि लोगो को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके . अभी तक बजट के लिए प्लान कागजो पर तैयार रहता था , जिसमे प्लस और मायनस करके पेश कर दिया जाता था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की हम यह नहीं कहते की आप द्वारा सुझाई गयी सभी समस्याओ व राय को हम इस बजट में लेने वाले लेकिन कोशिश करेगे की ज्यदा से ज्यदा आप कि समस्या और राय  को ध्यान में रख कर बजट पेश किया जाय . आब तो बजट के बाद ही पता चल पाएगा की लोगो की रॉय और समस्या को कितना ध्यान में रख कर बीजेपी सरकार ने बजट पेश किया है .

 

भारत में बहुत सारे कानून का बोझ हैं लोगो पर जिसे सरकार कम कर रही है और आने वाले समय में सरकार ज्यादातर कानूनों को रद्द करेगी . जैसे की अंग्रेजो के ज़माने के बने कानून में कलम करके और कई कानून जोड़ दिए गए हैं . इन कानूनों को लेकर वकील अदालत में कहदे होते है तो कोई वकील 1920  में बने कानून की दुहाई देता हैं . कोई वकील उसके बाद के बने कानून की दुहाई देता है . जिसके कर्ण न्याय प्रक्रिया में डेरी होती हैं .और विकास कामो को लेकर भी सिंगल विंडो चालू किया जायेगा . जहा पर आप को बिल्डिंग बनाना हो , बिजली का कनेक्सन लेना हो , जमीन लेना हो व् अन्य विभाग के परमिशन लेना हो यह सभी परमिशन एक ही जगह सिंगल विंडो पर मिलेंगे . जिस प्रकार हमने दिली में सता के गलियारे में चल रहे दलाली को बंद किया हैं , उसी प्रकार बाकी विभागों में भी बंद करेंगे . और कानून का बोझ लोगो को पर कम होगा .

संबंधित वीडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे ……

 

 

 

Related Articles

Back to top button
Close