कई सालों से मना रहा हूं ‘बाहुबली की सफलता का जश्न : दग्गुबाती
मुंबई (ईएमएस)। फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन ने तीन नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म में अभिनय करने वाले राणा दग्गुबाती ने कहा कि मैं पिछले छह या सात सालों से बाहुबली की सफलता एंजॉय कर रहा हूं। उन्होंने कहा जब यह फिल्म बन रही थी तब, जब बाहुबली का पहला भाग आया तब और जब दूसरा भाग प्रदर्शित किया गया तक मैंने लगातार इस फिल्म को इंज्वाय किया।
राणा दग्गुबाती ने फिल्म में भल्लाल देव का निगेटिव किरदार निभाया था। इसके अलावा राणा दग्गुबाती की एक और फिल्म द गाजी अटैक को बेस्ट तेलुगू फिल्म का अवॉर्ड मिला है। राणा ने कहा कि वह द गाजी अटैक की सफलता से बहुत खुश हैं। फिल्म को बेस्ट रीजनल फिल्म का अवॉर्ड मिलना गर्व की बात है। इसमें न तो गाने थे न ही फिल्म कोई लव स्टोरी थी, लेकिन फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड जीता क्योंकि, इसकी कहानी में दम था। राणा ने फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
कैरियर की बात करें तो फिलहाल राणा दग्गुबाती पीरियड ड्रामा 1945 की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म अविभाजित भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है। इसके अलावा राणा एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के तेलुगू वर्शन की डबिंग भी कर रहे हैं।