52 हजार किसानों के 245 करोड़ रुपये के कर्ज हुए माफ
आजमगढ (ईएमएस)। प्रदेश में सरकार की ओर से किसानों के एक लाख रुपये तक के फसली ऋण को माफ करने की घोषणा में अब तक करीब 52 हजार किसानों के 245 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है। एनपीए और छूटे किसानों का और डाटा जुटाया जा रहा है इसके बाद इन्हें भी कर्जमाफी के लिए शासन को भेज दिया जाएगा।
एलडीएम मनोज कुमार ने गुरूवार को ईएमएस से बातचीत में बताया कि कर्ज में डूबे किसानों को राहत देने के लिए अब कई किश्तों में लगभग 52 हजार किसानों का 245 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है। उन्होने कहा कि किसानों का कर्ज तो माफ हो गया लेकिन जनपद में रवि की फसलों का रकबे में बहुत मामूली बढ़ोत्तरी हुई। जिले में लगभग 52 हजार किसानों के 245 करोड़ रुपये का कर्ज माफ हो चुका है। अभी एनपीए के लगभग 18000 खाते हैं जिनका डाटा मंगाया जा रहा है। जिसे जल्द ही स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजा जाएगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें से कितने किसानों का कर्ज माफ होगा।