महाराष्ट्र : कुरियर कंपनी में हुआ जोरदार धमाका , 2 गंभीर घायल
मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले में पार्सल में हुए धमाके में दो लोग घायल हो गए। इस धमाके में घायल संदीप भुजबळ और संजय शिरसागर नामक व्यक्तियों को अस्पताल मे भर्ती किया गया है ! घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है। धमाका शहर के बीचों-बीच मालीवाड़ा इलाक़े की एक कूरियर कंपनी में हुआ। धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएस और एनआईए भी मामले की जांच कर रही है।
घाटी में हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए इस्तेमाल होंगी प्लास्टिक की गोलियां
बताया जा रहा है कि धमाके में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी भी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
कुरीयर के पार्सल मे हुये धमाके को लेकर की जा रहि प्रायमरी जानकारी के अनुसार कुरीयर के पार्सल मे एक लाउडस्पीकर था और उस लाउडस्पीकर के वायर मे सफेद पाउडर निकला है .
पार्सल में धमाकों से जुड़ीं ऐसी कई खबरें समय-समय पर आती रहती हैं। पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्यालय में पार्सल धमाके में एक महिला घायल हो गई थी। बताया गया था कि उस पार्सल में बम था और वह आईएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी को भेजा गया था।