खबरेबिहार

बेतिया : कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू में होगी चरखे से सुत काटने की पढ़ाई 

पटना, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड

बेतिया : गौनाहा में नये सत्र से कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू भितिहरवा में चरखा से सुत काटने की पढ़ाई की शुभारंभ हुई ।

भितिहरवा आश्रम जिवन कौशल ट्रस्ट के प्रांगण में सोमवार को कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू के छात्रओं के बीच चरखा का वितरण किया गया । चरखा वितरण के मौके पर  ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी देते हुऐ कहा कि  चम्पारण शताब्दी वर्ष के सौ साल पुरे हो चुके है । इसको लेकर सुबे में चम्पारण शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है ।और इस मौके पर गांधी के आदर्शो को छात्राओ  तथा उपस्थित जनों के बीच दर्शाते हुऐ अध्यक्ष ने कहा कि अपना हाथ अपना काम कोगांधी ने तरहीज दिया था । इसी को लेकर गांधी चरखा से सुत कातने शिक्षा,  स्वास्थ्य व अहिंसा को मुल मंत्र माना था । इस मौके पर कस्तूरबा विद्यालय को आठ छात्राओ के बिच दो अंबर चरखा, चार पेटी चरखा, दो गांधी चरखा सहित तकली का वितरण किया गया । अध्यक्ष ने कहा कि जब तक किसी विषय पर ध्यान केंद्रित नही किया जाएगा तबतक वह काम सफल नही होगा । इसकी सलाह गांधी ने दी थी ।

इस मौके पर राकेश राव कोषाध्यक्ष, एम के सिंह वाक निर्देशक सुरक्षा भाभा रिसर्च 

सेंटर अरूण सिंह, युवराज नवीन सिंह, नितेश राव, डाॅ. आरके सिंह, कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू के प्रधानाध्यापक दिपेन्दर वाजपेई, अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, सचिव दिनेश यादव, सेवा निवृत्त शिक्षक शिवशंकर चौहान आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
Close