उद्योग नगरी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप
मुंबई, 30 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को मुंबई कंट्रोल रूम और रेल प्रशासन को सूचना मिली कि मुंबई से लखनऊ के लिए निकली उद्योग नगरी एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री रखी गई है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि करीब 9.30 बजे दहशतवाद विरोधी पथक और पुलिस दल दोनों ने मिलकर पूरी मेल एक्सप्रेस की जांच पड़ताल की लेकिन कहीं से भी कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। उद्योग नगरी करीब ढाई घंटे तक खर्डी स्टेशन के पास रुकी रही जिसके कारण पीछे से आ रही कई गाड़ियों को आगे जाने में विलंब हुआ।
कसारा स्टेशन पर एक एक्सप्रेस में बंद बॉक्स बरामद किया गया था। जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि सिरामिक कंपनी का ये बंद बॉक्स एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़ा गया था। उद्योग नगरी एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री होने की अफवाह फैलाई गई। पुलिस ने जांच के बाद एक्सप्रेस को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया।