Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

भारत और कंबोडिया के बीच द्विपक्षीय बैठक, चार समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। भारत और कम्बोडिया के बीच शनिवार को आपसी सहयोग से जुड़े चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन के बीच हुई वार्ता के बाद दोनों देशों ने सांस्कृतिक आदान प्रदान, परियोजन संबंधी सहयोग, आपराधिक मामलों में सहयोग और मानव तस्करी पर रोक लगाने संबंधित समझौतों पर सहमति बनी। 

आज हुए समझौते इस प्रकार हैं :

पहले समझौते के तहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के जरीए भारत और कम्बोडिया के बीच 2018-2022 तक सांस्कृतिक आदान-प्रदान और मैत्री संबंधों को बढ़ावा दिया जाएगा। दूसरे समझौते में भारत सरकार के एंक्जिम बैंक और कंबोडिया सरकार के बीच स्टंग एसवा हब जल संसाधन विकास परियोजना को 3.70 करोड़ अमेरिकी डॉलर के वित्तपोषण के लिए ऋण देना शामिल है। इसके अलावा अन्य दो समझौतों के तहत आपराधिक मामलों में सहयोग और मानव तस्करी से संबंधित रोकथाम, बचाव और प्रत्यावर्तन के मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button
Close