Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

कांग्रेस ने जम्मू में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र की मोदी सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर विफल करार दिया। 

उल्लेखनीय है कि जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान गुरुवार को शहीद हो गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज फिर एक सैनिक शहीद। सुबह-शाम, दिन-रात, हर रोज़ सैनिकों के शहीद होने के समाचार आते हैं, दिल को द्रवित, मन को उद्वेलित कर जाते हैं, देखते हैं, रैलियों और रोड शो से फ़ुरसत मिले तो साहेब क्या समाधान बताते हैं? सैनिकों की शहादत को सलाम।’

Related Articles

Back to top button
Close