नई दिल्ली, 16 जनवरी : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें लेवल-1 का दोषी पाया गया है और इसके लिए उन्हें 1 डिमेरिट अंक भी मिलेगा।
कोहली को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.1 के (खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ) उल्लंघन का दोषी पाया गया है जो ‘खेल भावना’ से जुड़ा है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी के 25वें ओवर के दौरान फील्ड अंपायरों ने खेल खराब रोशनी के चलते रोका। इससे विराट गुस्से में गेंद को मैदान पर पटकते हुए बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में जा पहुंचे। विराट ने मैच रेफरी के सामने खेल रोके जाने पर अपनी नाराजगी जताई। दिन का खेल समाप्त होने के बाद, कोहली ने अपनी गलती स्वीकार कर ली जिसके बाद अब मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। (हि.स.)।